लखनऊ। नशीली दवाओं की बिक्री का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई औषधि विभाग और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने की। यह गोरखधंधा अमीनाबाद से लेकर राजाजीपुरम तक फैला हुआ है। बिना बिल के भारी मात्रा में नशे की दवाएं बेचने के आरोप में दो मेडिकल फर्में जांच के घेरे में हैं। एक आरोपी को जेल भेजा गया है, जबकि कई संदिग्धों की भूमिका की जांच चल रही है।

यह है मामला

अमीनाबाद की न्यू मंगलम एजेंसी पर 18 जुलाई को रेड हुई थी। प्रोपराइटर कोमल शुक्ला और परिवार जांच के घेरे में है। 6 अगस्त को टीम ने श्याम एजेंसी, राजाजीपुरम पर छापा मारा था। भारी मात्रा में नारकोटिक दवाएं बरामद की थीं। वहीं प्रोपराइटर आशीष कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था।

मौके से 78624 कैप्सूल, 9400 टैबलेट और सिरप की दर्जनों बोतलें बरामद हुई हैं। फर्म से मिले कंप्यूटर का डेटा पूरी तरह से डिलीट किया गया था। कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। 4 संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए राजकीय लैब भेजे गए हैं।