अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़)। नशीले इंजेक्शन का सप्लायर 200 इंजेक्शन समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। सरगुजा संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने यह कार्रवई की। टीम ने कुख्यात सप्लायर मनीष कुमार चौबे उर्फ मंदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से 100 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 100 नग AVIL इंजेक्शन बरामद हुए।
यह है मामला
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को सूचना मिली कि सरगांवा-सकालो क्षेत्र का मुख्य इंजेक्शन सप्लायर माल सप्लाई करने आने वाला है। सूचना पर उडऩदस्ता टीम ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को बाइक सहित दबोच लिया। मनीष कुमार चौबे उर्फ मंदा की तलाशी में 200 नशीले इंजेक्शन मिले।
आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले के सबसे बड़े सप्लायर देवेंद्र सिंह को जेल भेज चुके हैं। इसके बाद तीन मुख्य सप्लायर बचे थे। अब मनीष उर्फ मंदा भी गिरफ्तार हो चुका है। दो अन्य सप्लायरों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा।