सोनीपत। गर्भपात की दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर का कारिंदा गिरफ्तार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला के गर्भपात की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी को पानीपत के समालखा से गिरफ्तार किया गया है। उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा।
यह है मामला
सिविल सर्जन डॉ. ज्योत्सना को सूचना मिली थी कि गर्भपात की दवा लेने पर गंभीर महिला को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस पर डॉ. नितिन फलस्वाल, डॉ. दीपक कौशिक व डॉ. योगेश दहिया पर आधारित टीम का गठन किया।
टीम ने मामले की जांच की तो पता चला कि महिला ढाई महीने की गर्भवती थी। उसे बच्चा नहीं चाहिए था। उनके पति ने समालखा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले विक्की से 500 रुपये में एमटीपी किट खरीदी थी। टीम ने यह सूचना पानीपत स्वास्थ्य विभाग को दी।
टीम एमटीपी किट बेचने वाले मेडिकल स्टोर के कारिंदे विक्की को पकड़ लिया। विक्की ने बताया कि एमटीपी किट पानीपत के गांव खोजकीपुर निवासी राजेश उपलब्ध करवाता है। वह समालखा के निजी अस्पताल में ड्राइवर का काम करता है। टीम राजेश के घर पहुंची, मगर वह नहीं मिला। इस पर समालखा थाना पुलिस ने विक्की, राजेश व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।