नोएडा (उप्र)। दवा दुकानों में भारी अनियमितताएं मिलने पर पांच स्टोर बंद कराए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ड्रग विभाग के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। कई दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांच दवा दुकानों में भारी अनियमितताएं मिली। इन्हें तुरंत बंद करवा दिया गया।
यह है मामला
यह निरीक्षण शिमला बाईपास रोड, जीएमएस रोड, बल्लूपुर रोड और कौलागढ़ में हुआ। टीम ने दवा दुकानों के लाइसेंस, फार्मासिस्ट के रिकॉर्ड, दवाओं के रख-रखाव आदि की जांच की।
इन दुकानों में मिलीं खामियां
-
- न्यू खालसा मेडिकल स्टोर में अत्यधिक गंदगी पाई गई। दवाओं का रखरखाव भी अव्यवस्थित था। सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। फ्रिज बंद था जिससे उसमें रखी दवाएं खराब हो चुकी थीं। टीम ने इन दवाओं को जब्त कर लिया। दुकान को तुरंत बंद करवा दिया।
- हेल्थ केयर फार्मेसी में फार्मासिस्ट मौजूद थे लेकिन फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं था। स्टोर में एक्सपायर्ड दवाएं भी मिलीं। इनके निपटारे की प्रक्रिया के बारे में फार्मासिस्ट कोई जवाब नहीं दे पाए। खरीद-बिक्री और नारकोटिक्स दवाओं का रिकॉर्ड भी अधूरा था। अत्यधिक अनियमितताओं के कारण इस दुकान को भी बंद कर दिया गया।
- नेगी मेडिकोज फार्मेसी मेंं भी फार्मासिस्ट मौजूद थे लेकिन बहुत ज्यादा गंदगी थी। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं था। एक्सपायर दवाओं का रखरखाव भी ठीक से नहीं किया गया था। अनियमितताएं मिलने पर दुकान को बंद कर दिया गया।
- साईराम मेडिकल स्टोर पर प्रोपराइटर और फार्मासिस्ट दोनों ही अनुपस्थित मिले। इस कारण इसे तुरंत बंद करवा दिया गया।
- मधु ब्रदर्स फार्मेसी में फार्मासिस्ट अनुपस्थित थीं। वे बाद में उपस्थित हुईं। दुकान में कुछ जगहों पर गंदगी पाई गई। इसके कारण इसे भी बंद करवा दिया गया।