बूंदी (राजस्थान)। लाइसेंस बिना चल रहे 100 से ज्यादा क्लीनिक सीज किए गए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मेडिकल स्टोर और परचून दुकानों की आड़ में अवैध क्लिनिक चलाने वालों पर शिकंजा कसा गया है।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में 100 से अधिक झोलाछाप क्लिनिकों को सीज कर दिया है। कार्रवाई की भनक लगते ही कई झोलाछाप मौके से फरार हो गए। कुछ क्लिनिक बंद कर ताले लगाकर भाग निकले। झोलाछाप गलत दवाइयां और गलत इलाज देकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे।

लाइसेंस

कई ठिकानों पर दी दबिश

सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर के नेतृत्व में जिले के बूंदी, तालेड़ा, नैनवा, हिंडोली, केशवरायपाटन और लाखेरी समेत सभी 5 ब्लॉक में कार्रवाई की गई। अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे और झोलाछापों के ठिकाने सीज किए। स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि किसी भी नकली डॉक्टर या संदिग्ध क्लिनिक की जानकारी तुरंत विभाग को दें।