भिलाई (मप्र)। फर्जी दवा कंपनी का भंडाफोड़ कर 17,000 गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक बड़े सौदागर को दबोचा है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और सिरप बरामद हुई हैं। बरामद माल की ज्यादा संख्या देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
यह है मामला
विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बंशी बिहार, बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। इस बार नकली लाइसेंस और फर्जी जीएसटी नंबर के जरिए दवाओं का कारोबार कर रहा था।
आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंडिया मार्ट से प्रतिबंधित दवाएं मंगाता था और फिर उन्हें नशेडियों तक पहुंचाता था। आरोपी खुद भी इनका सेवन करता था। छापेमारी में पुलिस ने वैभव खंडेलवाल के कब्जे से 17,208 नशीली गोलियां जब्त की हैं। इसके अलावा 12 प्रतिबंधित सिरप, एक मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया।
उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। 2017 से लेकर 2023 तक कई बार उस पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। फिलहाल पुलिस आरोपी के सप्लाई नेटवर्क और प्रदेश से बाहर उसके संपर्कों की जांच कर रही है।