नई दिल्ली। पीसीआई अध्यक्ष पद से डॉ. मोंटू कुमार पटेल को हटा दिया गया है। डॉ. मोंटू कुमार पटेल कथित रिश्वतखोरी के लिए सीबीआई की जाँच का सामना कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उनको भारतीय फार्मेसी परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष पद से हटा दिया है।
मंत्रालय ने पीसीआई की केंद्रीय परिषद को तीन महीने के भीतर इस पद के लिएचुनाव कराने का निर्देश दिया है। अंतरिम अवधि के दौरान, वर्तमान उपाध्यक्ष जसुभाई हीराभाई चौधरी परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सकते हैं।
यह कदम डॉ. पटेल को गुजरात राज्य फार्मेसी परिषद और पीसीआई में अपने नामित सदस्य के रूप में नियुक्त करने के नामांकन को तत्काल प्रभाव से रोकने के बाद उठाया गया है। गुजरात सरकार ने 11 सितंबर को अधिसूचना जारी करके डॉ. पटेल को जीएसपीसी की सदस्यता से भी हटा दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि डॉ. पटेल न तो मनोनीत सदस्य हैं और न ही जीएसपीसी के सदस्य हैं। वे पीसीआई की केंद्रीय परिषद के सदस्य नहीं रहेंगे। इस प्रकार पीसीआई के अध्यक्ष पद पर उनका कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा।
पीसीआई के वर्तमान सदस्यों में से ही एक नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाना आवश्यक है।
इस आदेश की प्राप्ति के तीन महीने के भीतर केंद्रीय परिषद द्वारा अध्यक्ष का नया चुनाव कराने की कार्रवाई शुरू की जा सकती है। केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव उक्त परिषद के सदस्यों द्वारा अपने में से किया जाएगा। इसका अर्थ है कि केवल पीसीआई का वर्तमान सदस्य ही अध्यक्ष चुना जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति पीसीआई का सदस्य नहीं रहता है, तो वह स्वत: ही अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो जाता है।