भोपाल। लाइसेंस के बगैर चल रहा क्लीनिक सील किया गया है। यह कार्रवाई जहांगीराबाद क्षेत्र में संचालित अलशिफा क्लीनिक पर की गई। सीएमएचओ टीम ने क्लीनिक को तत्काल सील कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस, ड्रग कंट्रोल विभाग और प्रशासन को भी दी गई है।
यह है मामला
सीएमएचओ कार्यालय की टीम ने जहांगीराबाद क्षेत्र में बिना लाइसेंस क्लीनिक पर कार्रवाई की। अलशिफा क्लीनिक नामक यह स्वास्थ्य केंद्र बिना किसी वैध लाइसेंस के संचालित पाया गया। जांच के दौरान वहां डॉ. आर. डब्ल्यू. बक्शी (एमडी मेडिसिन) के नाम का बोर्ड लगा हुआ मिला। निरीक्षण के समय डॉक्टर स्वयं अनुपस्थित थे। क्लीनिक में मौजूद अकरम खान नामक युवक ने बताया कि डॉक्टर नियमित रूप से क्लीनिक नहीं आते हैं।
निरीक्षण दल को मौके से एलोपैथिक दवाएं, सिरिंज, ड्रिप सेट, इंजेक्शन वायल और अन्य चिकित्सा उपकरण बरामद हुए। जब पंजीयन और लाइसेंस की जानकारी मांगी गई तो प्रबंधन कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर क्लीनिक को तत्काल बंद कर दिया गया।

मामले की जानकारी पुलिस, ड्रग कंट्रोल विभाग और प्रशासन को भी दी गई है। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि जिले में निजी अस्पतालों और क्लीनिकों की नियमित जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में दस्तावेजों की सघन जांच की जा रही है। बिना लाइसेंस संचालित होने वाले किसी भी क्लीनिक को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की टीमें सतत निगरानी में जुटी हैं।









