डबवाली, सिरसा (हरियाणा)। एक्सपायरी दवाएं मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। सीआईए स्टाफ ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों के साथ गुरुकृपा आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर डबवाली पर रेड की। मेडिकल स्टोर पर एक्सपायर हुईं दवाएं मिली। मेडिकल संचालक गांव डबवाली निवासी हरजिंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं, मेडिकल स्टोरी का सील कर दिया गया।
यह है मामला
सीआईए स्टाफ डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुकृपा आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में नशीली व एक्सपायर हुई दवाओं का धंधा किया जा रहा है।
सूचना पर गुरु कृपा आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने मेडिकल स्टोर में मिली दवाओं को जांच की तो एक्सपायर दवाएं बरामद हुईं। मेडिकल स्टोर संचालक से दवाओं के बिल व परमिट मांगा। वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम ने मेडिकल स्टोर सील कर संचालक हरजिंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।