जयपुर (राजस्थान)। नर्सिंग अधिकारी कैदियों को नशीली दवा सप्लाई करने पर अरेस्ट किया गया है। सेंट्रल जेल में तैनात यह नर्सिंग अधिकारी कैदियों को नशे वाली दवाओं की आपूर्ति करता था। आरोपी अधिकारी राजकुमार (35) को कैदी गोगराज गढ़वाल के साथ गिरफ्तार किया गया। गोगराज वर्तमान में पॉक्सो मामले में सेंट्रल जेल में बंद है।
तीन को पहले किया था गिरफ्तार
भांकरोटा पुलिस ने तीन लोगों अभिराज सिंह, संपत सिंह और अंकुश अग्रवाल को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया था। उनके पास से 86 पैकेट में 37,000 से ज़्यादा कैप्सूल मिले थे।
जांच बिंदायका पुलिस थाने को सौंप दी गई। जांच में पाया कि अंकुश अग्रवाल और कैदी गोगराज गढ़वाल के बीच लगातार बातचीत होती थी। गोगराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने खुलासा किया कि जेल के अंदर उसे नर्सिंग अधिकारी राजकुमार ‘ड्रग्स की आपूर्ति की जाती थी। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही राजकुमार फरार हो गया। बाद में चूरू जिले के उसके पैतृक गांव कामां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.










