रतिया, फतेहाबाद (हरियाणा) । अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने आरोपी तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। शहर के वार्ड 14 में एक मकान में अवैध रूप से फर्जी नशा मुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा था। इसके लिए न कोई सरकारी अनुमति ली गई और न ही किसी डाक्टर की देखरेख में था।
यह है मामला
डीएसपी नरसिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस केंद्र में हरियाणा और पंजाब के पांच नशा पीडितों को अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा गया है। केंद्र संचालक पीडि़तों के परिजनों को गुमराह कर रहे हैं। वे नशा छुड़ाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने वार्ड 14 स्थित मकान में छापामारी की।
मौके से कई संदिग्ध दवाइयां, नकदी और जाली दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस ने जोनी, सुधीर और मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि पीडि़तों को जबरन रखा गया था और वहां कोई चिकित्सकीय सुविधा नहीं थी।
तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी पीडि़तों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।