सुल्तानपुर (उप्र)। अवैध मेडिकल स्टोर पर रेड कर 3.86 लाख की दवाएं जब्त की गई है। सीतापुर की एक फर्म से प्रतिबंधित दवाओं की खरीद की जानकारी मिली थी। इस पर औषधि विभाग की टीम ने शहर के विनोद फार्मा पर छापा मारा। पारकींसगंज में पहुंची दवाओं की जांच की और काफी देर तक फर्म संचालक से पूछताछ की गई।

जांच के दौरान प्रतिबंधित दवा नहीं मिली। एक ही फर्म के लाइसेंस पर दो और दुकानें संचालित होती पाई गईं। इसके बाद टीम ने वहां रखी 3,86,816 रुपये की दवा को जब्त कर फर्म संचालन पर रोक लगा दिया। दवाओं के दो सैंपल भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।

औषधि निरीक्षकों की टीम ने शहर के पारकींसगंज में विनोद फार्मा पर छापा मारा। टीम ने नैमिष धाम मेडिकल स्टोर अटवा सीतापुर की ओर से उपलब्ध कराए गए फेंसीपिक टी सिरप के बारे में पूछताछ की।

इस दौरान दुकान में कोडीन युक्त सिरप नहीं मिला। संचालक विनोद ने बताया कि उनकी एक और फर्म इसी नाम से संचालित है। निरीक्षण के दौरान बिक्री और वितरण के लिए ढेर सारी दवाइयां स्टॉक में पाई गईं। लाइसेंस मांगने पर संचालक दूसरी दुकान का ड्रग लाइसेंस नहीं दिखा पाया। दवा के दो नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।