रायबरेली (उप्र)। दवा एजेंसी को जांच के बाद फिर सील कर दिया है। लखनऊ से खरीदी गई सिरप की जांच के लिए कल्लू का पुरवा में सील दवा एजेंसी को खोलाा। जांच के बाद उसे फिर से सील कर दिया गया। एजेंसी से मिले परचेज बिलों की जांच शुरू कर दी है। लंबे समय से कोडीनयुक्त सिरप का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस सिरप का उपयोग नशे के लिए किया जा रहा है। इसके बाद भी सिरप का कारोबार जारी रहा।
पिछले सप्ताह लखनऊ में ड्रग इंस्पेक्टरों ने दवा एजेंसियों की जांच की थी। इदिका लाइफ साइंसेज टांसपोर्ट नगर से अजय एजेंसी के संचालक ने करीब 1.75 लाख शीशी कोडीनयुक्त सिरप की खरीदी थी। सिरप की कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई गई है।
मामला संज्ञान में आने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने एजेंसी को सील कर दिया था। बुधवार को एजेंसी संचालक की मौजूदगी में सील खोला गया। कई घंटे तक जांच के बाद दोबारा एजेंसी को बंद करा दिया। जांच पूरी होने के बाद पूरा सच सामने आएगा।