मोतिहारी (बिहार)। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो बस यात्री गिरफ्तार किए गए हैं। वीरगंज से काठमांडू जा रही एक यात्री बस में यह कार्रवाई की गई। विशेष जांच के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में पर्सा जिले के पुष्पेन्द्र पांडे और रक्सौल निवासी सचिन कुमार सिंह शामिल हैं।

यह है मामाला

वीरगंज के गंडक चौक पर काठमांडू जा रही एक रात्रि बस को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान दो युवकों के पास मौजूद बैग से ट्रामाडोल कैप्सूल के 23,880 पीस बरामद किए गए। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बहादुर बस्नेत ने बताया कि बरामद ट्रामाडोल नेपाल में प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल है। गिरफ्तार दोनों युवकों को हिरासत में रखकर आगे की जांच की जा रही है। पता चला है कि यह प्रतिबंधित दवा भारत से नेपाल लाकर काठमांडू में सप्लाई करने की योजना थी।