जॉली(मोरना), मुजफ्फरनगर। नशीली दवा का कारोबारी 1200 गोलियों के साथ पकड़ा गया है। मुजफ्फरनगर की सिविल लाइन पुलिस ने नशीली दवाओं के एक वांछित कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1200 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। उसे जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान रामलीला टिल्ला निवासी अनुज सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे नशीली दवाओं के कारोबार के आरोप में पकड़ा है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि अनुज के संबंध पहले पकड़े गए नशीली दवाओं के दो अन्य कारोबारियों से हैं। वे दोनों आरोपी इस मामले में पहले ही जेल जा चुके हैं। पुलिस ने अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से ही पांच अन्य मुकदमे दर्ज हैं।