नई दिल्ली। फार्मा सिप्ला और लिली में वजऩ घटाने की दवा के लिए समझौता हुआ है। टाइप 2 मधुमेह और क्रोनिक वजन प्रबंधन दवा ‘टिरजेपाटाइड’ के नए ब्रांड ‘युरपीक’ के समझौता किया है।
एली लिली एंड कंपनी (इंडिया) ने टिरजेपाटाइड को भारत में मार्च, 2025 में मौनजारो ब्रांड नाम से पेश किया था। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि सिप्ला के पास भारत में टिरजेपाटाइड के दूसरे ब्रांड ‘युरपीक’ के वितरण और प्रचार का अधिकार है। इस समझौते का उद्देश्य देशभर में व्यापक पहुंच को सक्षम करके टिरजेपाटाइड की उपलब्धता का विस्तार करना है।
लिली, सिप्ला को युरपीक का निर्माण और आपूर्ति करेगी और इसकी कीमत मौनजारो के समान ही होगी। लिली इंडिया के अध्यक्ष विंसलो टकर ने कहा, ‘‘सिप्ला के साथ हमारे वाणिज्यिक समझौते के माध्यम से भारत में टिरजेपाटाइड के दूसरे ब्रांड की शुरुआत, पुरानी बीमारियों के लिए नवीन उपचारों तक पहुंच बढ़ाने की लिली की प्रतिबद्धता को और बढ़ाती है।’’









