नई दिल्ली। प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़तों के लिए राहत भरी खबर है। अब टयूमर को बढऩे से रोकने वाली नई दवा ईजाद कर ली गई है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के वैज्ञानिकों ने नई दवा सीबीपीडी-409 विकसित की है। इसने शुरुआती परीक्षणों में कैंसर के ट्यूमर की रफ्तार को कम करने में असर दिखाया है। यह दवा शरीर में मौजूद पी-300 और सीबीपी नामक प्रोटीन को रोकती है। यही ट्यूमर को बढऩे में मदद करते हैं।

आसान भाषा में कहें तो यह दवा ट्यूमर की रफ्तार को थामने में सक्षम दिख रही है। यह खोज उन मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जिन पर हार्मोन उपचार का असर कम हो चुका है।

शोध में पाया गया कि प्रोस्टेट कैंसर में दो प्रोटीन- पी-300 और सीबीपी बेहद सक्रिय रहते हैं। ये शरीर की कोशिकाओं में एच2बीएनटीएक नामक रासायनिक संकेत बनाते हैं। यही ट्यूमर बढ़ाने वाले जीन को ऑन कर देते हैं।
वैज्ञानिकों ने इस चक्र को रोकने के लिए सीबीपीडी-409 नामक दवा बनाई है। यह इन दोनों प्रोटीन को निष्क्रिय कर देती है। इससे ट्यूमर बढ़ाने वाले जीन सक्रिय नहीं हो पाते और कैंसर की वृद्धि रुकने लगती है।

अभी तक इस दवा का परीक्षण केवल पशु स्तर पर हुआ है। अगला कदम इसे इंसानों पर आजमाना होगा, जिसे क्लीनिकल ट्रायल कहा जाता है। इन ट्रायल्स से यह पता चलेगा कि क्या यह दवा मानव शरीर में भी कितनी असरदार और सुरक्षित है।