ठूठीबारी (निचलौल)। नशीली दवा की तस्करी में तीन तस्कर अरेस्ट किए गए हैं। भारत-नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और ठूठीबारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति दो मोटरसाइकिलों पर नशीली दवाएं लेकर नेपाल भेजने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया।

टीम ने राजावाड़ी पुल के आगे बांध के बगल स्थित बगीचे में छापेमारी की। यह स्थान सीमा स्तम्भ संख्या-506 से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से ऑनरेक्स कोडीन सिरप की 58 बोतलें मिली। वहीं, डायजेपाम, ब्यूप्रेनरफिन और प्रमैथेजिन के कुल 413 इंजेक्शन भी मिले। इनके अलावा नाइट्रावेट-10 टैबलेट के 161 नग तथा विभिन्न ब्रांड की लगभग 2,454 नशीली कैप्सूल बरामद की गईं।

इसके अतिरिक्त 2,83,030 नेपाली मुद्रा, 2,960 भारतीय मुद्रा और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। गिरफ्तार आरोपियों को बरामद नशीली दवाओं, इंजेक्शनों, नकदी और वाहनों सहित संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया है।