प्रतापगढ़। आयुर्वेदिक स्टोर में निरीक्षण के दौरान एक्सपायर दवाएं मिलने का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुमन कुशवाहा ने दो आयुर्वेद स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें भारी खामियां मिलीं। संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

यह है मामला

आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की टीम ने चौक घंटाघर स्थित एक दुकान पर दबिश दी। औषधियों के भंडारण एवं विक्रय की स्थिति का परीक्षण शुरू किया। इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें पकड़ में आई। टीम के मुताबिक निरीक्षण के दौरान दुकान में काफी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी आयुर्वेदिक दवाइयां मिलीं हैं। इन्हें तत्काल प्रभाव से जब्त कर विधिवत नष्ट कराया गया। दुकानदार को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में एक्सपायर या अवैध औषधियां मिली तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इसी क्रम में पास में स्थित एक अन्य दुकान से कई औषधियों के सैंपल संदेहास्पद मिले। टीम ने उनके सैंपल लेकर लैबोरेटरी में परीक्षण के लिए भेजे हैं। दवाओं के भंडारण की स्वच्छता व्यवस्था और खराब पाई गई। दुकानदारों को सफाई एवं औषधियों के सही रख-रखाव के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए। टीम ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे आयुर्वेदिक औषधियां खरीदते समय उनके निर्माण एवं समाप्ति तिथि अवश्य जांचें। किसी भी संदिग्ध दवा की सूचना तत्काल विभाग को दें।