इंदौर। डॉक्टर ने नवजात को एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी। निजी अस्पताल में चिकित्सा लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक ढाई महीने की बच्ची को कथित तौर पर एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी गई। जब बच्ची के माता-पिता ने आपत्ति जताई, तो आरोपी डॉक्टर ने रैपर बदलने की कोशिश की। उसने परिजनों के साथ बदसलूकी और मारपीट भी की। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये है पूरा मामला
मूसाखेड़ी निवासी राहुल ठाकुर की ढाई माह की बच्ची को मातरम् हॉस्पिटल ले जाया गया था। वे अपनी बच्ची को पीडियाट्रिशियन डॉ. हिमांशु अग्रवाल के पास वैक्सीन लगवाने आए थे। इसके लिए रिसेप्शन पर उनसे 7030 रुपए का शुल्क भी लिया गया।
रैपर पर दिखी एक्सपायरी
डॉ. अग्रवाल ने बच्ची को वैक्सीन लगाई। इसी दौरान, बच्ची के पिता राहुल की नजर वैक्सीन के खाली रैपर पर गई। रैपर पर वैक्सीन की एक्सपायरी डेट मई 2025 लिखी थी। यह वर्तमान तिथि के अनुसार समाप्त हो चुकी थी। इसे देखते ही राहुल ने तुरंत डॉक्टर के सामने आपत्ति दर्ज कराई।
राहुल ठाकुर का आरोप है कि आपत्ति जताने पर डॉ. अग्रवाल ने वह रैपर निकालकर दूसरा चिपकाने की कोशिश की। इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट की। आरोप है कि डॉक्टर ने दंपती को जान से मारने की धमकी भी दी। दंपती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने डॉ. हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।










