सुल्तानपुर (उप्र)। प्रतिबंधित दवाएं बेचने के आरोप में मेडिकल एजेंसी संचालक पर एफआईआर दर्ज हुई है। औषधि निरीक्षक ने हलियापुर के तिरहुत मोड़ पर हनुमंत मेडिकल्स पर रेड की थी। अयोध्या मंडल के सहायक आयुक्त औषधि व जिला औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद भी साथ रहे थे।

दुकान पर जांच में प्रॉक्सीवान स्पॉस कैप्सूल के 23,220 पत्ते अवैध रूप से खरीदने की बात सामने आई। औषधि का कोई भी बिक्री बिल फर्म ने उपलब्ध नहीं कराया। दो दिन इंतजार के बाद औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद की शिकायत पर मेसर्स हनुमंत मेडिकल्स के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।