अमरोहा (उप्र)। नशीली दवा खरीद मामले में मेडिकल स्टोर पर नोटिस चस्पा किया गया है। हसनपुर के बिजोरा स्थित एक मेडिकल स्टोर ने अंबाला (हरियाणा) से लाखों की नशीली दवाएं खरीदी। औषधि निरीक्षक ने जांच की तो मेडिकल स्टोर बंद मिला। इसके बाद उन्होंने दुकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया।

यह है मामला

जिले में नशीली दवाओं के कारोबार की जड़ें गहराती दिख रही हैं। नशीली दवाओं के शक में जिले में पहले भी छापामारी होती रही है। औषधि निरीक्षक रुचि बंसल के मुताबिक अंबाला में नारकोटिक्स सेल टीम ने मैसर्स ट्राइडेंट ड्रग्स पर छापा मारा था। वहां से हसनपुर क्षेत्र के बिजोरा स्थित दयावली खालसा के यश फार्मा को बिलिंग करना पाया गया।

अलग-अलग बैच के स्पासमेड ब्राउन व स्पासमेड ब्लू कैप्सूल की बिलिंग मिली। करीब चार लाख रुपये के कैप्सूल यश फार्मा को बिलिंग हुए थे। वहां के औषधि निरीक्षक ने इसकी सूचना स्थानीय डीआई रुचि बंसल को दी। इसके बाद वह यश फार्मा पर पहुंचीं, लेकिन मेडिकल स्टोर बंद मिला। मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। मोबाइन नंबर भी स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्होंने दुकान के बाहर ही नोटिस को चस्पा कर दिया।

उन्होंने मेडिकल स्टोर के संबंध में भवन स्वामी से जानकारी की। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर करीब चार माह से बंद है। ऐसे में बिलिंग की गई दवाओं को कहां खपाया गया है, यह जांच का विषय है।