लखनऊ (यूपी)। फार्मा और आयुष से जुड़े लघु उद्योगों को तकनीकी मदद दी जाएगी। इस बारे में सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च में बैठक हुई।
सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट और सरोजनी इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के बीच ये बैठक हुई। इसमें फार्मा और आयुष से जुड़े एमएसएमई को तकनीकी सहयोग देने पर सहमति बनी। साथ ही सीएसआईआर, सीडीआरआई, फार्मास्यूटिकल्स और आयुष दवाओं के एमएसएमई उद्योगों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
इसमें तय हुआ कि सीडीआरआई दवाओं और कच्चे माल की जांच, गुणवत्ता सुधार और उत्पादन से जुडे तकनीकी समाधान में उद्योगों की मदद होगी। साथ ही एमएसएमई इकाइयों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देगा।
एसआईएमए के प्रतिनिधिमंडल से मिलने सात वैज्ञानिकों की टीम ने दौरा किया।
एसआईएमए का प्रतिनिधित्व महासचिव रितेश श्रीवास्तव ने किया। रितेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस सहयोग से स्थानीय उद्योग बाजार में बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। बैठक में शैलेंद्र पी रघु, संजीव गुप्ता, नीलमणि आदि मौजूद रहे।










