नई दिल्ली। सरकार ने ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट्स (डीईएस) के दाम 30180 रुपए से घटाकर 27890 रु. कर दिए हैं। वहीं, बेयर मेटल स्टेंट्स (बीएमएस) के दाम 7400 रुपए से बढ़ाकर 7660 रुपए कर दिए हैं। एनपीपीए ने बताया कि मंगलवार से नई कीमतें लागू हो गई हैं।
ट्रेड चैनल में जो पुराना स्टॉक है, वह भी नई कीमतों पर बेचना होगा। अस्पतालों, नर्सिंग होम और क्लीनिक को भी दामों की सीलिंग को लागू करना होगा। एनपीपीए ने कहा है कि निर्माता ने अगर जीएसटी का वास्तव में भुगतान किया है तो वह इसे एमआरपी में जोड़ सकता है। इसमें अन्य कोई शुल्क नहीं जोड़ा जा सकेगा।