गया। बिहार के गया से बड़ी छापेमारी की खबर है। नक्सलियों की लेवी वसूलने व अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने के आरोप में डुमरिया के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पलामू में पकड़े गये एक नक्सली की निशानदेही पर डुमरिया व गया में डॉक्टर के नर्सिंग होम, घर व परिजनों के यहां छापेमारी की गई।
डॉक्टर की दवा दुकान से लाखों रुपये की अवैध दवाएं जब्त की गई। दूसरी ओर, गया के रामपुर थाना क्षेत्र एपी कॉलोनी में डॉक्टर के परिजन राम कुमार वर्मा के यहां छापेमारी कर तीन लाख 10 हजार रुपये जब्त किये गए।
इतना ही नहीं, अगस्त क्लिनिक के मालिक सह ग्रामीण चिकित्सक संघ डुमरिया के प्रखंड सचिव डॉ बीबी वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। चिकित्सक की नक्सलियों से सांठगांठ होने की भी पुलिस को सूचना मिल रही थी।