हसनपुर। औषधि विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर दो मकानों में रेड की और करीब तीन करोड़ रुपए कीमत की दवाएं बरामद की हैं। औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की दवाएं अमेरिका और भारत की नामी कंपनियों का लेबल लगाकर खपाई जा रही थीं। पकड़ी गई दवाएं एंटिबायोटिक बताई गई हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।
औषधि विभाग की टीम और हसनपुर पुलिस मोहल्ला काला शहीद स्थित एक गोदाम में छापा मारने पहुंची। गोदाम दवाओं से भरा था। टीम ने गोदाम मालिक से दवाओं के बिल मांगे तो वह बिल नहीं दिखा पाया। पूछताछ के बाद टीम ने मोहल्ला कोर्ट पूर्वी रहरा रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर छापा मारा। यहां टीम को दवाओं का जखीरा मिला। टीम ने दवाओं को जब्त कर लिया। साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। औषधि निरीक्षक मुरादाबाद नरेश मोहन दीपक ने बताया कि पकड़ी गई दवाओं की कीमत लगभग तीन करोड़ आंकी गई है। अधिकारियों का दावा है कि पकड़ी गई दवाएं नकली हैं। इन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।