दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की कई मांगे अब तक नहीं मिल पाने से आक्रोश में नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें 30 अप्रैल तक का वक्त मिला है। अगर इसके बाद भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो तो वह मजबूर होकर हड़ताल करेंगे।
कुछ दिन पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र लिख इन कर्मचारियों ने जल्द से जल्द इन सिफारिशों को लागू कराने की मांग की। दिल्ली राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि पिछले दो महीने से मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कई बार चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उनकी बातें सुनी नहीं जा रही हैं।
इनकी मांग है कि सातवें वेतन आयोग द्वारा अनुमोदित पैसेंट केयर एलाउंस को लागू किया जाए, दिल्ली सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मचारियों को कैशलैश इलाज मिले, ऑपरेशन थियेटर कैडर की समीक्षा की जाए और इसके आधार पर उनके पद भरे जाएं।