रोहतक। हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल की ओर से कल 29 अप्रैल सीएमई ( कॉन्टीन्यू फार्मेसी एजुकेशन) वैश्य कॉलेज रोहतक में आयोजित की जाएगी। इनकी फीस 100/-ऑनलाइन काउंसिल की साइट पर 28 अप्रैल शाम 5 बजे तक जमा करवाई जा सकती है। उपरोक्त जानकारी देते हुए काउंसिल सदस्य कैलाश खन्ना ने बताया कि इस सीएमई में मार्गदर्शक आगंतुक फार्मासिस्टों का ज्ञानवर्धन करेंगे जो उनके कार्यक्षेत्र में अत्यंत लाभकारी होगा।

खन्ना ने बताया कि फार्मासिस्टों को अपने रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को नवीकरण करवाने हेतु अब लंबी-चौड़ी कागजी प्रक्रिया से छुटकारा मिल चुका है आवेदक को मात्र फीस जमा करवाने का प्रमाण पत्र, 2 सीएमई प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी वेबसाइट पर उपलब्ध अंडरटेकिंग तथा इन दस्तावेजों को अपलोड करवाने के बाद कंप्यूटर जनित पावती /स्लीप । इन 5 दस्तावेजों को काउंसिल के पास जमा करवाना है। इससे पूर्व अभी तक दसवीं से डिप्लोमा इन फार्मेसी तक के तमाम प्रमाणपत्रों, शपथ पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेजों को अपलोड करवा नवीकरण के लिए फाइल काउंसिल के पास जमा करवानी होती थी। इससे इन लंबे-चौड़े दस्तावेजों को नवीकरण के समय बार काउंसिल को भेजना अपलोड करवाने पर खर्चा, शपथ पत्र बनवाने में समय की बर्बादी से अब मुक्ति मिल गई है। अत: सूक्ष्म जानकारियां उपलब्ध करवा नवीकरण की राह और आसान हो गई है। अत: फार्मासिस्टों की सहूलियत के लिए काउंसिल का प्रत्येक सदस्य चेयरमैन व रजिस्ट्रार वचनबद्ध हैं।