पटना। रांची से पटना आई बस में 38.53 लाख रुपए कीमत की दवाएं जब्त की गई हैं। बस का नाम मां शांति है और यह बीएसआरटीसी के रोड परमिट पर प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के अंतर्गत पटना-रांची मार्ग पर चलती है। बस की मालकिन भारती देवी बताई गई है जो पीरबहोर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। गोपनीय सूचना मिलने पर परिवहन विभाग और कमर्शियल टैक्स विभाग ने संयुक्त रूप से बस को मीठापुर बस स्टैंड से पकड़ा। बस के ऊपर लदे कार्टन को उतारकर उनके कागजातों का परीक्षण और मूल्यांकन किया गया।
पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि परिवहन विभाग बस पर मोटर व्हेकिल कानून के अनुसार ओवरलोडिंग और परमिट की शर्तों का उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाएगी जबकि कमर्शियल टैक्स विभाग बिना टैक्स दिये सामानों के परिवहन के जुर्म में समान और बस दोनों को जब्त करेगी। ड्रग इंसपेक्टर सच्चिदानंद ने दवाओं के कागजातों का मिलान करने के बाद कहा कि दवाओं की कुल कीमत 38.53 लाख है जिसमें मेगापेन, जैमेट्स, ब्रूफेन जैसी दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं। दवाएं प्रथम दृष्ट्या देखने से सही प्रतीत होती हैं, लेकिन इनमें कुछ ही दवाओं के कागजात दिये गये हैं और दावेदार सामने आये हैं। आधे से अधिक दवाओं के न तो कागजात मिले हैं और न ही कोई दावेदार सामने आया है। ऐसे में इनके वैध या अवैध होने के बारे में अभी जांच की जा रही है।