नवादा। नवादा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मांग पत्र देकर रिटेल दवा विक्रेताओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए गुहार लगाई है कि उन्हें मात्र अपनी दुकान के माध्यम से परिवार का भरण पोषण करने के लिए उन्हें व्यापारिक फार्मासिस्ट का दर्जा दिया जाए।
उन्होंने उदाहरण देते हुए लिखा कि जैसा 10 नवंबर 2017 को भारत सरकार के अधिसूचना क्रमांक 1380 (अ) के माध्यम से जिन लोगों ने होम्योपैथिक क्षेत्र में कार्य करने का 1 वर्ष का अनुभव प्राप्त है, उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर लाइसेंस दिए जाने का प्रावधान है, ठीक उसी प्रकार एलोपैथिक रिटेल दवा विक्रेता को भी एक वर्ष के अनुभव के आधार पर व्यापारिक फार्मासिस्ट का दर्जा दे देना चाहिए।
इसमें यह शर्त विशेष तौर पर सार्वजनिक की जाए कि यह व्यापारिक फार्मासिस्ट सरकारी नौकरी या किसी अन्य दुकान को चलाने के लिए मान्य नहीं होगा। नवादा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश राय व महासचिव अनिल प्रसाद ने प्रधानमंत्री को लिखे इस पत्र के माध्यम से उम्मीद जताई है कि उन्हें शीघ्र सार्थक हल मिल पाएगा।