सोनीपत । सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी गांव में रेड की। यहां अल्ट्रासाउंड सेंटर पर महिला दलाल के माध्यम से भ्रुण लिंग जांच करते हुए एक फर्जी चिकित्सक को पकड़ा। कार्रवाई में मेरठ सिटी मजिस्ट्रेट सिलेंडर सिंह प्रताप मौजूद रहे। महिला दलाल, फर्जी चिकित्सक व सेंटर के कथित ऑनर को गिरफ्तार किया गया है। सोनीपत से पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. आदर्श के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग टीम मेरठ पहुंची थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि मेरठ के गांव जानी में आस्था डायनोजिक सेंटर चलाया जा रहा है। उसमें अवैध तरीके से रुपए लेकर भ्रुण लिंग जांच की जाती है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने एक महिला ग्राहक को तैयार किया।
पता चला कि बागपत की एक महिला दलाल ममता यह कार्य करवाती है। महिला दलाल के माध्यम से 24 हजार रुपए में भ्रुण लिंग जांच करवाने का सौदा तय किया गया। मेरठ प्रशासन और पुलिस को भी साथ लिया। महिला ग्राहक को दलाल ममता एक संचालक राकेश वर्मा के पास ले गए। बाद में राकेश वर्मा उन्हें जानी गांव में आस्था नाम के सेंटर में लिंग जांच करवाने के लिए ले गया। इस दौरान टीम ने दस्तक देकर मौके पर आरोपियों को पकड़ लिया। लिंग जांच करने के आरोप में फर्जी डॉक्टर अनिल सैनी व कथित ऑनर राकेश वर्मा और महिला दलाल ममता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 10 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं जोकि नोटों के नंबर लिखकर दिए गए थे। स्थानीय पुलिस मामले की जांच करेगी।