बरेली। औषधि सुरक्षा विभाग की टीम ने शास्त्री मार्केट स्थित दो दवा दुकानों में रेड कर फेंसीडिल सीरप की डेढ़ लाश शीशियां जब्त की हैं। दवा विक्रेताओं के पास खरीद का बिल तो मिला लेकिन रिटेलरों के ऑर्डर और बिल नहीं थे। औषधि प्रशासन विभाग ने सारा सामान फ्रीज कर दिया है।
औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सबसे पहले शास्त्री मार्केट में शिवा मेडिकोज पर छापा मारा। यहां सीरप नहीं मिला लेकिन राइजापॉम और अन्य दवाइयों के बिल और बिक्री में कुछ अंतर पाया। टीम ने यहां से दो दवाओं के सैंपल भी लिए। जब टीम बिन्नी मेडिकोज पहुंची तो 50 हजार फेंसीडिल शीशियों का जखीरा बरामद हुआ। दुकानदार ने इसे पिछले बैच के ऑर्डर पर मंगाया था। उसने पूछताछ में बताया कि शीशियां फुटकर दुकानदार और मेडिकल स्टोर संचालक डिमांड देकर मंगाते हैं, लेकिन टीम को सेल बिल नहीं मिले। बिन्नी मेडिकोज और पांडेय मेडिकल में निरीक्षण और स्टॉक चेक के बाद टीम जगोता संस फर्म में पहुंची। इसी फर्म की गली नवाबान में भी शाखा और स्टॉक का पता चला। दवाओं के खरीद और बिक्री पर्चों के आधार पर स्टॉक वेरिफिकेशन कराने पर फेंसीडिल की करीब एक लाख बोतलें मिलीं। पुराने स्टॉक और पर्चों के साथ इनके ऑर्डर मांगे तो संचालक और स्टाफ के लोग काउंटर खंगालते रहे। दवा के सेल बिल और ऑर्डर नहीं दिखा सके।