तरनतारन (पंजाब)। सेहत विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली लाखों रुपए की दवाइयां बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कोर्ट रोड पट्टी में स्थित गिल मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने मौके पर बिना रिकार्ड नशे के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की। इनमें 1400 गोलियां माइक्रालिट, 2300 कैप्सूल खुले और 1700 खुली गोलियां (दोनों नशीली), 10 टीके डाइजीपाम, 170 टीके ट्रामाडोल, 3,320 गोलियां कलोरो डाईजीपाक्साइड, 127 कैप्सूल ट्रामाडोल, 2 हजार 70 गोलियां एल्प्राजोलम, 37 गोलियां पैटरिल शामिल हैं। ड्रग इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह सोढी के अनुसार इस मेडिकल स्टोर से पहले भी दो बार नशे के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां बरामद की जा चुकी हैं।