कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में डीसीओ को जानकारी मिली कि आरोग्य अस्पताल के साथ लगती दुकान पर प्रतिबंधित गर्भपात किट की बिक्री खुलेआम हो रही है जिस पर संज्ञान लेते हुए वहां रेड की तो मौके पर गर्भपात में सहायक किट मिल गई। इसका क्रय- विक्रय का कोई रिकॉर्ड दुकान संचालक के पास नहीं मिला। इस पर डीसीओ ने दुकान के नौकर के विरुद्ध एफआईआर करवाकर अपनी ड्यूटी को इतिश्री कर दिया। यह बात जैसे ही सार्वजनिक हुई तो डीसीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे कि वहां पर किस रणनीति के तहत मामला दुकानदार के खिलाफ ना दर्ज कर नौकर के खिलाफ करवा दिया गया?