घोड़ासहन, मोतीहारी। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त की हैं। यह सफलता एसएसबी 71वी बटालियन अठमोहान कैम्प के जवान व पुलिस की टीम को मिली। गुप्त सूचना पर स्थानीय बाजार में अवस्थित दवा दुकान में छापेमारी की गई थी। मौके से भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त की गई। वहीं, आरोपी दवा दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार चांदसी दवाखाना नामक दवा दुकान में नशीली दवा होने की सूचना मिली थी। इसके चलते एसएसबी 71वी बटालियन अठमोहान कैम्प के जवान व पुलिस की टीम ने रेड की। मौके से स्थानीय बाजार निवासी दवा दुकानदार राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है। जब्त दवाओं में नाइट्राजेपाम 600 पीस टेबलेट समेत अन्य नशीली दवाएं शामिल हैं। नाइट्राजेपाम के अलावा जब्त ट्रमाडोल टेबलेट सहित अन्य जब्त दवाओं की गिनती की गई। वहीं, गिरफ्तार दवा दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी टिम में एसएसबी के सहायक कमांडेंट समेत स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारी व पुलिस बल शामिल रहे।