बछरायूं, अमरोहा (मुरादाबाद)। दवा विक्रेता के यहां छापेमारी कर नोटिस सौंपने का मामला सामने आया है। नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप में जेल में बंद एक व्यक्ति के खाते में पैसों का लेनदेन हुआ था। इसके आरोप में भारत सरकार लिखी एक जीप में सवार लोगों ने दवा विक्रेता से पूछताछ की। दवा विक्रेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है। छापेमारी की जानकारी मिलते ही अन्य दवा विक्रेता अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए।

यह है मामला

प्रदेश में कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध खरीद फरोख्त को लेकर कार्रवाई चल रही है। एक मोहल्ला में स्थित दवा विक्रेता की दुकान पर भारत सरकार लिखी जीप आकर रुकी। जीप में सवार तीन लोगों ने दवा विक्रेता की दुकान में जाकर दवाओं को देखा। उन्होंने कई दवाओं की जांच की। काफी देर तक दुकान में दवाओं को काउंटर पर भी रखा गया। बताया जाता है कि जीप सवार लोग दिल्ली नारकोटिक्स ब्यूरो से आए थे।

कुछ समय पहले नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने गजरौला से एक व्यक्ति को नशीली दवाओं की खरीद फरोख्त में पकड़ा था। वह व्यक्ति इस समय जेल में है। जानकारी हुई कि इस दवा विक्रेता ने जेल में बंद इस व्यक्ति के खाते में लेनदेन किया था। इस सिलसिले में दवा विक्रेता को नोटिस दिया है। औषधि निरीक्षक रूचि बंसल ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी से इंकार किया है।