जयपुर। नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ प्रदेशभर में 11 फरवरी से अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं, दवा गोदामों और निर्माण इकाइयों पर छापेमारी होगी। ड्रग आयुक्त एच. गुइटे के निर्देशन में एक सप्ताह तक अभियान चलेगा। इस दौरान नकली, मिलावटी और अवैध दवाओं के उत्पादन, भंडारण और विक्रय पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

औषधि नियंत्रण विभाग ने बाजार में बिकने वाली नकली दवाओं पर रोक की कवायद शुरू की है। नकली दवाओं से लोगों की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचता है। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी सहायक औषधि नियंत्रकों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

बताया गया है कि नकली दवाओं की अवैध खरीद-बिक्री और भंडारण में लगे संस्थानों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके लाइसेंस निलंबित कर दोषियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।