हाथरस। आयुर्वेद दवा का निर्माण करने वाली फैक्टरी पर एडीएम ने छापेमारी की और उसे सीज कर दिया है। कस्बा मेंडू स्थित उत्कर्ष आयुर्वेद दवा फैक्टरी पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण शर्मा और उपजिलाधिकारी सदर नीरज शर्मा पहुंचे। पता चला कि फैक्टरी का संचालन मानकों का पालन किए बिना हो रहा था। इसके चलते फैक्टरी को सीज करा दिया गया।

यह है मामला

मेंडू स्थित उत्कर्ष आयुर्वेद फैक्टरी के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर एडीएम और एसडीएम ने पुलिस बल के साथ दबिश दी। अधिकारियों ने फैक्टरी में मौजूद लोगों से दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। एडीएम न्यायिक ने बताया कि पता चला कि इस फैक्टरी को 14 अक्तूबर को लाइसेंस मिला है, जबकि मौके पर उपलब्ध माल को देखकर प्रतीत हो रहा है कि फैक्टरी का संचालन कई महीनों से हो रहा है।

मौके पर कोई भी फार्मासिस्ट मौजूद नहीं था और न ही दवाएं बनाने के लिए कोई रोस्टर मिला। यहां तक कि फैक्टरी के भवन में भी मानकों की अनदेखी पाई गई। इसके चलते फैक्टरी को सीज करा दिया है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में मानकों की जांच आयुर्वेद अधिकारी के माध्यम से कराई जाएगी।