बरेली (उप्र)। फार्मा कंपनी और मेडिकल स्टोर से डॉक्टर द्वारा सांठगांठ करने का मामला सामने आया है। मझगवां ग्राम प्रधान सौरभ सिंह ने आरोप लगाया कि पीलीभीत बाईपास स्थित यूपी स्पाइनल इंजरी सेंटर के डॉक्टर ने फार्मा कंपनी और एक मेडिकल स्टोर संचालक से मिलीभगत की है। उन्होंने एडी एसआईसी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला
मझगवां ग्राम के प्रधान सौरभ सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उनकी मां की तबीयत बिगडऩे पर इलाज के लिए वह सेंटर गए थे। वहां पर डॉक्टर की लिखी दवा सिर्फ सेंटर के पास संचालित एक मेडिकल स्टोर से ही मिलती है। जिस फार्मा कंपनी की दवा लिखते हैं, वह बरेली में अन्य कहीं नहीं मिलती। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से डॉक्टर की मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहां पर जबरन मास्क लगाने को कहा जाता है। उनकी मांग है कि डॉक्टर ऐसी दवा लिखे, जो पूरे बरेली में मिल सके। इसके अलावा, मास्क लगाने के लिए दबाव न बनाया जाए।