रायबरेली (उप्र)। बी-कांप्लेक्स की गोलियां गुणवत्ता जांच में फेल पाई गई हैं। बेलाभेला सीएचसी से लिए गए अलग-अलग तीनों बैच की दवाओं में हार्डनेस की कमी मिली। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने इनका सैंपल लेते समय 13,900 टैबलेट के वितरण पर रोक लगा दी थी। रिपोर्ट आने के बाद मध्यप्रदेश की निर्माता कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह है मामला

जिला अस्पताल और सभी सीएचसी में बैच नंबर वीबीटी1449, वीबीटी2448, वीबीटी2452 की तीन लाख से अधिक टैबलेट मरीजों में वितरण के लिए दी गई थी। जनवरी में आशंकित तीनों बैच की दवा का एक-एक सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेजा गया था। जांच में ये गोलियां मानकों के अनुरूप नहीं मिली। इसके बाद सभी सीएचसी में संबंधित बैच नंबरों की बी-कांप्लेक्स दवा के वितरण पर रोक भी लगा दी गई है।