रायबरेली। औषधि विभाग ने 17 संदिग्ध दवाओं की बिक्री करने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा आठ दवाओं के सैंपल भी लिए हैं और इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में दवा दुकानों के निरीक्षण के दौरान 17 संदिग्ध दवाओं की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही आठ दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। मेडिकल स्टोरों में खामियां मिलने पर पांच संचालकों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया है। कहा गया है कि बिल दिखाने के बाद ही रोकी गई दवाओं की बिक्री की जा सकेगी।
ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर अमावां क्षेत्र के संदी नागिन स्थित सिंह मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां तीन दवाओं की बिक्री को रोका है और दो दवाओं के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा सलोन के रेवली स्थित विद्या फार्मेसी से तीन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई है। दो दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। उनहोंने बताया कि शहर में कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करके दवाओं के सैंपल लिए गए हैं।
इस क्रम में न्यू शुभम मेडिकल स्टोर से दो दवाओं के सैंपल लिए। चार दवाओं की बिक्री रोकी। सउद मेडिकल स्टोर पर चार संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा, कचेहरी रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर तीन दवाओं की बिक्री रोकी है और दो दवाओं के सैंपल भरे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांंगा गया है।