ठाणे (महाराष्ट्र)। प्रतिबंधित कफ सिरप के रैकेट का भंडाफोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। जिले में 31.75 लाख की कफ सिरप की बोतलें अवैध रूप से रखने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 31 जनवरी को भिवंडी शहर में रेड की गई। मौके से प्रतिबंधित कफ सिरप की 17640 बोतलें जब्त कीं, जिनमें कोडीन फॉस्फेट (एक प्रकार का अफीम) और अन्य रसायन थे। इन्हें 147 बक्सों में अवैध बिक्री के लिए रखा गया था।
पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस टीम इसकी जांच में जुटी है कि आरोपियों ने यह स्टॉक कहां से लिया और वे इसे किसे बेचना चाहते थे। इस मामले में 24-45 वर्ष की आयु के पांच लोगों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।