सोनीपत (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर संचालक की कार से प्रतिबंधित गोलियां जब्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने गांव बैंयापुर में की।
यह है मामला
मुख्यमंत्री उडऩदस्ता के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बैंयापुर में मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित दवाएं बेच रहा है। इस मामले में ड्रग कंट्रोलर को साथ लेकर बताए गए मेडिकल स्टोर पर दबिश दी गई। टीम ने मेडिकल स्टोर के अंदर जांच की तो वहां कोई आपत्तिजनक दवा नहीं मिली। इसके बाद सूचना देने वाले ने टीम को बताया कि मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी कार के अंदर प्रतिबंधित दवाएं है। टीम ने संचालक की कार को खुलवाकर तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित गोलियां मिली।
डीएसपी ने बताया कि करीब 800 गोलियां बरामद हुई है। टीम का कहना कि मामले में पकड़े गए दीपांशु ने बताया है कि वह इन दवाओं का प्रयोग पथरी के दर्द वाले मरीज के लिए करता था। साथ ही कोई तेज दर्द होने की दवा लेने आता था तो उसे यह दवाई देता था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवई अमल में लाई जा रही है।