BHU Pediatric Surgery के मामले में अलग मुकाम पर पहुंच गया है। लोगों को बेहतर व आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के बाल शल्य विभाग ने 4k विधि से सर्जरी शुरू कर दी है।
विभाग में हाल ही में 10 वर्ष के अदलपुरा निवासी बालक 4k दूरबीन विधि से अपेंडिक्स का ऑपरेशन विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव पांडेय द्वारा किया गया।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में संभवतः सर सुन्दरलाल चिकित्सालय इकलौता व देश के उन चुनिंदा सरकारी संस्थानों में शामिल हैं, जहां इस अत्याधुनिक सुविधा से शल्य क्रिया संभव है।
डॉ. पांडेय ने बताया कि इस दस वर्षीय बच्चे को 6 हफ्ते पहले अपेन्डिक्स के फटने की वजह से पेट में मवाद हो गया था। तब उसका इलाज दवाओं द्वारा किया गया, परंतु ऐसी अवस्था में अपेन्डिक्स को निकालने पर ही मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो पाता है। बीएचयू अस्पताल के बाल शल्य विभाग में दूरबीन द्वारा बच्चों की जटिल सर्जरी होती रही है। लेकिन 4k सुविधा आने से अब इस प्रकार की सभी सर्जरी और भी आसानी व दक्षता से की जा सकेंगी।