नई दिल्ली। कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स से राहत मिल सकेगी। अब सरकार ने AKTOCYTE नाम की एक दवा को मंजूरी दी है। यह दवा एक तरह का फूड सप्लीमेंट है, जो कैंसर के इलाज के दौरान शरीर को मजबूत बनाएगी और साइड इफेक्ट से मरीजों को बचाएगी।

यह सप्लीमेंट शरीर की ताकत बढ़ाने, ऊतकों (टिशू) की मरम्मत करने और इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करता है। इस सप्लीमेंट को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, और ACTREC (नवी मुंबई) के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है।

AKTOCYTE को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (स्नस्स््रढ्ढ) से हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में मंजूरी मिल चुकी है। इसे मरीज डॉक्टर की सलाह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।