सतना (मप्र)। नशीली कफ सिरप की तस्करी में कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई रामपुर बाघेलान पुलिस ने सगौनी बाइपास में की। कार में नशीले सिरप की तस्करी कर ले जा रहे रहे रीवा के बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर सगौनी बाइपास में नाकाबंदी की। इसी दौरान रीवा की तरफ से कार तेजी से आती दिखाई दी, जिसको स्टॉपर लगाकर रोक लिया गया। कार चला रहे युवक की पहचान इस्लामुद्दीन उर्फ छोटे पुत्र नसीबुद्दीन खान 37 वर्ष, निवासी बिछिया, जिला रीवा, के रूप में की गई। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो प्लास्टिक की 3 बोरियों में 355 शीशी प्रतिबंधित कफ-सिरप बरामद हुई।
इसके संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अवैध रूप से सप्लाई के लिए नशे की खेप लाने का खुलासा कर दिया। इसके चलते 67 हजार 275 रुपए कीमत की सिरप समेत तस्करी में इस्तेमाल की गई 8 लाख की कार को भी जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया और कोर्ट के आदेश पर तस्कर को जेल भेज दिया गया।