भोपाल। दवाइयां अवैध रूप से बेचने का मामला पकड़ में आया है। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन की औषधि निरीक्षक ने राजधानी के फतेहपुर, डोबरा रोड, रातीबड़ में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान 22 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयों को जब्त किया है। इनकी कीमत लगभग 50 हजार बताई गई है।
ये है मामला
रातीबढ़ में द प्रतिनव स्कूल के सामने एक व्यक्ति लाइफ लाइन हेल्थ केयर का संचालन कर रहा था। यह ऐसे जगह पर था, जहां एक निर्माणधीन घर बना हुआ था। छत पर टीन लगी थी। औषधि निरीक्षक टीम ने यहां से 10 प्रकार की ऐलोपैथिक दवाइयों को जब्त किया है। ऐसे ही क्षेत्र के कई स्थानों पर टीम ने छापेमारी की।