पंचकूला। तीन दवा होलसेलर को अरेस्ट करने के मामले में केमिस्ट भड़क गए हैं। कैमिस्टों ने हड़ताल करने की चेतावनी दी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पंचकूला के तीन दवा होलसेलरों को गिरफ्तार किया है। चार होलसेलरों को नोटिस देकर 14 जुलाई को पेश होने के निर्देश दिए हैं।
नोटिस के बाद होलसेलर डरे हुए हैं। वहीं, प्रदेशभर के केमिस्टों में एनसीबी की कार्रवाई के खिलाफ रोष है। उन्होंने धमकी दी है कि दवा होलसेलरों की रिहाई नहीं की गई, तो पूरे प्रदेश में दवा केमिस्ट हड़ताल कर देंगे।
यह है मामला
एनसीबी ने पिंजौर में दीप मेडिकोज पर रेड की थी। स्टोर से कुछ प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की थी। इस संबंध में होलसेलरों को जानकारी नहीं थी कि पिंजौर के दीप मेडिकोज के पास नारकोटिक्स का लाइसेंस नहीं था।
इसके बाद एनसीबी ने उन होलसेलरों पर कार्रवाई शुरु कर दी, जिन्होंने यह दवाइयां सप्लाई की थी। साथ ही खाद्य एवं औषधि विभाग ने भी इन सातों होलसेलरों के लाइसेंस 10 दिन के लिए निलंबित कर दिए थे। इसके बाद एनसीबी ने एसएस भारती सेक्टर-12, मेडी किंग सेक्टर-20, शर्मा इंटरप्राइजेज सेक्टर-4 के प्रबंधकों को गिरफ्तार कर लिया है।