राजपुर (छत्तीसगढ़)। टीकाकरण के बाद शिशु की मौत पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत ओंकरा में टीकाकरण के बाद 2 माह के मासूम बच्चे की तबियत बिगड़ गई। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने टीकाकरण करने वाली नर्स और उप स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में शिकायत देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बीएमओ का कहना है कि जांच के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला
7 नवंबर को ओंकरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा था। यहां के रहने वाले जगदीश कौशिक अपने 2 माह के बच्चे रुहान को टीका लगवाने पहुंचे थे। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। टीका लगने के कुछ ही देर बाद उसकी तबियत बिगडऩे लगी। जब नर्स से पूछा गया तो उसने कहा कि टीका लगने के बाद दो-तीन दिन तक बुखार रहता है। परिजन नर्स की बात पर भरोसा कर घर लौट आए। लेकिन शाम होते-होते बच्चे की हालत और खराब होती गई। अगले दिन तक बच्चे की मौत हो गई।










