बैरकपुर। मेडिकल स्टोर से ली दवा खाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते उक्त दवा दुूकान को सील को सील कर दिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
सोदपुर के नीलगंज रोड स्थित एक दुकान से कथित तौर पर नकली दवा बेचने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दवा देते ही एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी और परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ दवा दुकान के सामने विरोध जताया। खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान को सील करते हुए दुकान मालिक को गिरफ्तार किया है।
करीब तीन दिन पहले उक्त इलाके में एक फार्मेसी की दुकान से एक महिला ने बच्चे के लिए दवा खरीदी। महिला ने आरोप लगाया कि बच्चे को दवा देते ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी। इस पर उन्होंने दुकान के सामने विरोध किया। दुकान पर नकली दवा बेचने का आरोप लगाया. इलाके में मामले का पता चलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। मौके पर पहुंची खड़दह थाने की पुलिस ने आकर शिकायत के आधार पर दुकान मालिक को गिरफ्तार किया. फिर दुकान को सील कर दिया गया।